AAM SABHA, भोपाल ।
मानसून की आहट सभी का मन भिगो देती है और जब बात बच्चों की हो तो उन्हें भी बारिश बहुत पसंद होती है अपने पसंदीदा मौसम को बच्चों ने रंगों के माध्यम से बखूबी बयां किया मौका था गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर हर्रई कटारा हिल्स में रेवास किड्स प्ले स्कूल के शुभारंभ अवसर पर हुए पेंटिंग कंपटीशन का प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कल्पनाओं को रंगों से आकार देकर खूबसूरत तस्वीरे बनाए जिसमें सृष्टि चक्रवर्ती को गोल्ड भूमि चोरी को सिल्वर प्रियांशु और मिट्टी लो वंशी को कांस्य पदक आयोजक श्रीमती कुसुम लता अग्निहोत्री द्वारा प्रदान किए गए।
परिसर में शुरू हुए प्री स्कूल में बच्चों के चौमुखी विकास का लक्ष्य रखा गया है स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों को बेहतर भविष्य की नींव तैयार करने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न एक्टिविटीज के जरिए उनकी प्रतिभा निखारने का प्रयास भी जारी रहेगा।