
भोपाल। विश्वप्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के सुअवसरपर टेक्नोपर गणित सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अनूप स्वरूप जी (कुलपति, जागरण लेकसिटी विष्वविद्यालय) के आतिथ्य मे शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम समारोह में द्वीप प्रज्जलन के साथ मॉ. सरस्वतीजी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की गई। स्वागत भाषण प्रो.(डॉ.) सतीष कुमार सिहॅ ने दिया एवं कार्यषाला के सम्बन्ध में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अनूप स्वरूप ने गणित की उपयोगिता एवं अन्य विषयो से गणित के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को समझाया एवं आपसी सहयोग एव नवीन ज्ञान अर्जन के लिए प्ररित किया तथा विद्यार्थियो को देष निमार्ण के लिए नए नए अनुसंधान करने की प्रेरणा दी। उन्होने विज्ञान की उपयोगिता के साथ साथ गणित की महत्ता को वताया तथा विद्यार्थियों को विज्ञान एवं गणित के क्षेत्र में नए नए अविष्कार एवं प्रोजेक्ट की जानकारी दी एवं छात्रों को अपने ज्ञान को मानव समाज की सेवा के लिए समर्पित करने हेतु प्रेरणा दी एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में गणित की उपयोगिता हर क्षेत्र में है।

उन्होने कहा कि गणित विषय आज प्रत्येक काम में उपयोग हो रहा है। कार्यक्रम में उपसंचालक रिसर्च डॉ. रमाकान्त भारद्धाज ने जानकारी दी की इस गणित सप्ताह के अन्तर्गत छात्रों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है एवं आभार प्रर्दषन इस अवसर पर संस्था के सभी संचालक, उपसंचालक, विभागाध्यक्ष एवं षिक्षकगण उपस्थित थे।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					