
आम सभा, भोपाल : जवाहर बाल भवन में शुक्रवार को चित्रकला प्रभाग में बच्चों के लिये लेण्ड स्केप डेमोस्ट्रेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय विषेषज्ञ श्रीमती शाहबानों ने बच्चों को लेण्ड स्केच की बारिकियों से अवगत कराते हुये बताया कि लेण्ड स्केप किसी नेचरल सीन को देखकर ‘ऑन द स्पॉट’ एवं वाटर कलर से बनाया जाता है। जिसमें दूर के दृष्य धुंधले ओर छोटे नजर आते है और पास के दृष्य साफ नजर आते है आदि जानकारी देते हुये नेचरल सीनरी वाटर कलर से लाइट एण्ड डार्क हाईलाइट करने के गुर सिखाये गये।
Dainik Aam Sabha