आम सभा, भोपाल। असंगठित एवं कमजोर वर्ग के श्रमिकों में शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता का प्रसार करने, कोरोना के लिए निवारक होम्योपैथिक दवा वितरण एवं जीरो बैलेंस पर भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाने, प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं का लाभ पहुंचाने जैसे कार्यक्रमों का शुभारम्भ एम्स के पास कम्युनिटी सेंटर, पिपलिया पेंदे खां, भोपाल में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर के मुख्य आतिथ्य में बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा विभिन्न शासकीय संस्थाओं के माध्यम से किया गया।
माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यापर्ण के साथ ही दो दिवसीय श्रमिक जागरूकता शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा गौर के करकमलों से किया गया। मंच पर आसीन मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा गौर, श्रीमती अलका रानी यादव, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, कस्तूरवा शाखा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, श्रीमती रश्मि द्वेवेदी पार्षद, श्रीमती गायकी, प्रधानाध्यापिका का पुष्पहारों से स्वागत के पश्चात सतेन्द्र कुमार, महासचिव, बिहार सांस्कृतिक परिषद्, डायरेक्टर, थ्रिफ्ट भेल, भोपाल एवं उपाध्यक्ष-भारतीय मजदूर संघ, भेल, भोपाल ने उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय को समाज सेवा के विभिन्न आयामों के द्वारा श्रमिकों एवं निर्धनों के सर्वंगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं कार्य योजनाओं की विस्तृत रुपरेखा प्रस्तुत किया। सतेन्द्र कुमार ने बताया कि लोग मजबूरीवश दूर जाकर अपना बैंक खाता नहीं खुलवा सकते हैं आज बैंक उनके दरवाजे पर है, आज अस्पताल उनके दरवाजे पर है एवं प्रशिक्षण के लिए बोर्ड उनके दरवाजे पर है अतः लोगों को इसका लाभ अधिक से अधिक लेना चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए दतोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के शिक्षा अधिकारी पृथ्वीराज सिन्हा ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में लोगों को शासकीय योजनाओं, कोरोना से बचाव, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की योजनायें, स्व सहायता समूह इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी साथ ही प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात सभी बैच के 40-40 प्रतिभागियों को डी. बी.टी. के माध्यम से 400/- मानदेय का भुगतान सीधे प्रतिभागियों के खाते में किया जायेगा।
डॉ. पी. एस. सिन्हा, विभागाध्यक्ष, शास. होम्योपैथिक महाविद्यालय एवं अस्पताल ने वैश्विक आपदा कोरोना के बचाव में सार्थक एवं प्रमाणित होम्योपैथिक “आर्सेनिक एल्बम-30” दवा के महत्त्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने सरस्वती मंदिर शासकीय होम्योपैथिक डिस्पेंसरी, बरखेडा, भोपाल में किसी भी बीमारी का निशुल्क उपचार एवं दवा उपलब्ध होने की जानकारी प्रदान किया।
श्रीमती अलका रानी यादव, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि निर्धनों की सहायता के लिए जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है। खाता खुल जाने के बाद के नाममात्र की राशि का भुगतान करके भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ एक रुपये प्रतिदिन व एक रूपये प्रति माह में चार लाख रुपया का बीमा का लाभ लिया जा सकता है।
अपने मुख्य आतिथ्य के उद्बोधन में श्रीमती कृष्णा गौर ने सतेन्द्र कुमार के भागीरथी प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की एवं सामाजिक विकास में उनके योगदान को सराहा। श्रीमती गौर ने उपस्थित जनसमुदाय को प्रशिक्षण के द्वारा जीवन के विकास के महत्व को समझाया। उन्होंने शासकीय योजनाओं के बैंक खाता की आवश्यकता को रेखांकित किया साथ ही कोरोना से बचाव के लिए “आर्सेनिक एल्बम-30” को काफी प्रभावकारी बताया। उन्होंने उपस्थित जनता को इन योजनाओं का बढ़-चढ़कर लाभ लेने के आवाहन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण विश्वकर्मा, सुरेश कटियार, पुष्पांजलि सिंह, के. रहीम, हेमंत मालवीय, जितेंद्र सैन, बीएमएस के जिला अध्यक्ष आर के मिश्रा, सतीश सिंघवार, श्रीमती आरती, संजय मसानी, सुरुचि कुमार, रामनंदन सिंह, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, हरिशंकर प्रसाद, संजय साह, नरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, संजय झा, पवन कुमार, चंदन सिंह, रेखा सिन्हा एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए।