Wednesday , October 29 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / कलचुरी एलएनसीटी ग्रुप इनक्यूबेशन सेंटर में केवीआईसी-एमएसएमई कार्यक्रम का आयोजन

कलचुरी एलएनसीटी ग्रुप इनक्यूबेशन सेंटर में केवीआईसी-एमएसएमई कार्यक्रम का आयोजन


आम सभा,भोपाल।

एलएनसीटी कॉलेज में आयोजित लोक शिक्षण कार्यक्रम, में उपस्थित अधिकारी वीरभान सिंह (सहायक निदेशक), निदेशक प्रभारी केवीआईसी-एमएसएमई, सुंदर पाल (कार्यकारी), सुनीता गौतम (नोडल अधिकारी) हिंदी, केवीआईसी -एमएसएमई), सुशील भगत (कार्यकारी केवीआईसी-एमएसएमई), मंजू रायकवार (केवीआईसी-एमएसएमई), डॉ. भावना (एमबीए विभाग), डाॅ. आकांशा शर्मा (एमसीए एलएनसीटी), डॉ. महेंद्र जड़िया एवं डॉ. अरुणिता सिंह, प्रोफेसर। अंकित सिंह (कृषि विभाग, एलएनसीटी विश्वविद्यालय), प्रो. उषा सिंह (ओएसडी, एलएनसीटीई), केएलआईसी-एलएनसीटी स्टार्टअप्स के साथ उपस्थित थीं। वॉन्ड, एपीएरो मेडिका प्राइवेट लिमिटेड, पटेल एग्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रेफ्तो और वहां के संस्थापकों के साथ कल्चुरी एलएनसीटी ग्रुप इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक डॉ. अनुराग एसडी राय. इस कार्यक्रम में कुल 500 छात्रों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसका विषय था, खादी में प्रौद्योगिकी की आवश्यकता और इसका विकास, साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका विषय था “गांधीवादी विचारधारा गैर-वॉयलेंस पर आधारित है या नहीं”।