– लूटेरों द्वारा लूटी गई नगदी, एक्टिवा, होंडा मोटरसाइकिल व छुरी की जप्त
आम सभा, भोपाल : 04 फ़रवरी 2022 को थाना कोलार रोड भोपालल मे फरि. देवजी मेवाडा पिता ज्ञान सिंह मेवाडा उम्र 34 साल निवासी म.नं.400 शीतल सिटी मंडीदीप रायसेन ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि उपरोक्त पते पर रहता हूं तथा भारत फायनेंस कंपनी में केश कलेक्शन का काम करता हूं। दिनांक 04/02/22 को लगभग 07.30 बजे सुबह मोटर सायकिल क्र. MP37MT4644 से केश कलेक्शन के लिये निकला था। जो थाना कोलार रोड क्षेत्र के कजलीखेडा, प्रियंका नगर, गेहुखेडा व चालीस झुग्गा से समूह का पैसा कुल 47290/- रू कलेक्टर कर वापस कजलीखेडा होते हुए मंडीदीप जा रहा था।
कलेक्ट किये हुए रूपये मैने कंधे मे टंगे बैग मे रखे थे बैग मे रूपयो के अलावा एक सेमसंग कंपनी का टेबलेट तथा बायोमैट्रिक स्कैनर रखा था जैसे ही यूनी होम्स के सामने पहुंचा तो पीछे से एक एक्टिवा पर दो व्यक्ति मेरे पीछे से आये और मेरा बैग छीनकर भाग गये। दोनो व्यक्तियो की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष की होगी दोनो फूल जैकेट पहने हुये थे। मैंने उनका पीछा किया परंतु वो दोनो आगे जाकर कहां गायब हो गये मैं नहीं देख पाया। दोनो व्यक्तियों ने मेरे पास रखे काले रंग का बैंग जिसमें कुल 47290/- रुपये तथा एक सैमसंग कंपनी का टैबलेट जिसकी कीमत लगभग 15000/- रुपये होगी व बायो मैट्रिक स्कैनर कीमती लगभग 2000/- रुपये होगी छीन कर ले गये दोनो छीनने वाले व्यक्तियों का रंग सांवला था जिन्हें में सामने देखने पर पहचान लूंगा। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप.क्रमांक 102/22 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा थाना प्रभारी कोलार रोड के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पाया गया कि एक्टीवा वाहन पर दो व्यक्ति बैग लूट कर भागे है तथा उनके पीछे होंडा मो.सा. पर दो व्यक्ति उन्हे कवर करते हुए चल रह थे।
आरोपियो के हुलिये व घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा वाहन व होंडा मो.सा. की जानकारी मुखबिरो से ली जाने पर संदेही सोहेल को गेहुखेडा कोलार से एक्टीवा क्रमांक एमपी 04 एसजेड 1142 सहित हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिसने पूछताछ मे बताया कि ओसामा अब्बास ने कलेक्शन एजेंट को आज पैसे कलेक्ट कर बैग मे रखते हुए देखा तो मुझे व आदिल खान , सलमान खान और जोहेब शेख को बताया कि कलेक्शन वाले के पास काफी पैसे है उसका बैग छीन लो । सोहेल एक्टीवा चला रहा था।
उसके पीछे जोहेब बैठा तथा उनको कवर करते हुए आदिल व सलमान मो.सा.होंडा एमपी 04 एसयू 8358 से पीछे चल रहे थे । मो.सा. आदिल चला रहा था । यूनी होम्स के पास केश कलेक्शन एजेंट के कंधे पर टंगा काले रंग का बैग जोहेब ने छिन लिया । सभी वहां से भाग गये । बाद कोलार थाने की पुलिस टीम द्वारा पांचो आरोपियो को मय लूट के मशरूका व घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा व होंडा मो.सा. तथा एक लोहे की छुरी के जप्त पांचो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
एडिशनल सीपी महोदय द्वारा कोलार पुलिस के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियो को 20 हजार रूपये के नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई ।
गिरफ्तार आरोपी –
1. सलमान खान पिता बफाती खान उम्र 19 साल नि. गेहुखेडा कोलार रोड भोपाल।
2. आदिल खान सलीम खान उम्र 19 साल निवासी गेहुखेडा कोलार रोड भोपाल।
3. सोहेल खान पिता हनीफ खान उम्र 19 साल नि गेहुखेडा कोलार रोड भोपाल।
4. जोहेब शेख पिता शोहेब खान उम्र 23 साल नि गेहुखेडा कोलार रोड भोपाल।
5. ओसामा अब्बास पिता आरिफ अब्बास उम्र 23 साल नि के-50 प्रियंका नगर भोपाल।
सराहनीय भूमिका- लूट के आरोपियो की गिरफ्तारी व मशरूका जप्ती मे थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल, उनि जयकुमार सिंह, उनि जसवंत सिंह, सउनि बालबिहारी, सउनि पी चिन्ना राव सायबर शाखा, प्रआर कैलाश जाट, प्रआर ऋषि तिवारी, प्रआर बृजकिशोर जादौन, आर देवेन्द्र पालोडिया आर कुंवर बहादुर व आर कपिल कौशिक क्राईम ब्रांच से मिथेश मुजालदा, आर राजेन्द्र शिवभानू, आर लोकपाल, आर सुमित व आर सलमान की सराहनीय भूमिका रही।