आम सभा, भोपाल : शाम्भवी वीमेन क्लब द्वारा बसन्त उत्सव थीम पर किटी का आयोजन किया, जिसमें सभी सदस्यों ने एक दूसरे को हल्दी का तिलक लगा कर स्वागत किया और पहेली वाले गेम भी खेला गया। सभी में बसंतोत्सव उत्सव का उत्साह दिखा सभी सखिया पिले रंग के परिधान में शामिल हुईं।