– कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न निगम परिषद सम्मिलन में हुआ निर्वाचन, अपील समिति के चार सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित
आम सभा, भोपाल : नगर निगम भोपाल की चुनी हुई परिषद के प्रथम सम्मिलन में वार्ड क्र. 28 के पार्षद किशन सूर्यवंशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न निगम परिषद के सम्मिलन में निर्वाचन के नियमानुसार सभी औपचारिकताएं चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करते हुए कलेक्टर श्री लवानिया ने किशन सूर्यवंशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शबिस्ता ज़की, जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचैरी व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में श्री सूर्यवंशी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
परिषद अध्यक्ष के निर्वाचन के उपरांत अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन भी जिला कलेक्टर ने सम्पन्न कराया। अपील समिति के सदस्य हेतु 06 पार्षदगण ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जिनकी समीक्षा उपरांत जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने श्रीमती स्नेहलता रघुवंशी, बी.शक्ति राव, गीता प्रसाद माली तथा सुश्री शिरीन खान को अपील समिति का सदस्य निर्वाचित घोषित किया। अपील समिति के सदस्य हेतु श्रीमती शीतल रवि वर्मा का नामांकन निरस्त किया तथा शैलेष साहू ने अपना नाम वापिस लिया।
निगम परिषद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के उपरांत किशन सूर्यवंशी ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में अध्यक्ष की आसंदी ग्रहण कर परिषद के सभी सदस्यों का परिचय भी कराया और आपसी समन्वय और संसदीय परम्पराओं का पालन करते हुए शहर के विकास में सहयोगी बनने का आव्हान भी किया। जिला कलेक्टर श्री लवानिया ने परिषद सम्मिलन के प्रारंभ मंे वार्ड क्र. 22 के पार्षद श्री समर हुजूर को शपथ भी दिलाई।