आम सभा, खरगोन/भोपाल।
मंगलवार सुबह हुए खरगोन जिले के बस हादसे की घटना का संज्ञान और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व घायलों के साथ इस दुख की घड़ी में शिवराज सरकार खड़ी है ।इस संदेश को लेकर कृषि मंत्री एवं किसान नेता और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल आज दोपहर भोपाल से हेलीकॉप्टर के द्वारा खरगोन पहुंचे। जहा उन्होंने उतरते ही जिला अधिकारियों से बस हादसे के कारणों को जानने की कोशिश की और खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए रवाना हो गए।