Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / उन्नाव कांड पर उबला खंडवा, हैदराबाद पुलिस की हुई प्रशंसा

उन्नाव कांड पर उबला खंडवा, हैदराबाद पुलिस की हुई प्रशंसा

खंडवा। देश में बढ़ती हुई दुष्कर्म की घटनाओं को ले कर खंडवा जिले में आक्रोश देखा जा रहा है वहीं इस तरह के मामलों पर सद्भावना मंच द्वारा गहरी चिंता भी व्यक्त की है। इस में उन्नाव कांड की कडे शब्दों में भर्त्सना कर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही हैदराबाद में बलात्कारियों के एनकाउंटर पर वहां के पुलिस व प्रशासन के काम की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर श्री जैन ने ने कहा कि यूपी में अपराधियों के बड़ा सफाई अभियान चलाए जाने की जरूरत है वहां की सरकार को भी कठोर रणनीति अपनानी होगी। यूपी समेत देश के अपराधियों में खौफ हो ताकि ऐसा दुष्कर्म करने से पहले हजार बार सोंचे।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जगदीशचंद्र चौरे ने इस तरह के अपराधियों के हौसलों को यूपी सरकार की नाकामी बताया। उन्नाव के अदालत परिसर में बलात्कारियों ने युवती को जला डाला वह काफी दूर तक भागती रही। इसमें पुलिस प्रशासन को भी बराबर का दोषी माना जाना चाहिए। शासन, प्रशासन व अनुशासन एवं संविधान संशोधन को जागृत होना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती हेमलता पालीवाल, नारायण फरकले, राजेंद्र पाराशर, संजय चौबे, संजय रायकवार, राधेश्याम शाक्य, चंद्रकांत सांड, त्रिलोक चौधरी, निर्मल मंगवानी, मुरली कोडवानी, वकील खान, महेंद्र ताडगे, चंद्रशेखर सोनी, डॉ. कुरैशी एवं सद्भावना मंच के सदस्यों आदि सहित शहर भर के प्रबुद्धजनों ने इन हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर अपने विचार व्यक्त किये। जिलेभर में समाजसेवी एवं विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)