आम सभा, भोपाल : खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भोपाल द्वारा होटल पलाश में प्रातः 11.30 बजे खादी मार्क की कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर पी.सी. शर्मा, जनसम्पर्क तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा गाँधीजी के चित्र पर मल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ | पी.सी. शर्मा, जनसम्पर्क मंत्री ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि खादी रोजगार का सशक्त माध्यम है तथा आज की ये खादी मार्क कार्यशाला युवा बेरोजगारों के लिये अति-महत्वपूर्ण है । खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक, संदीप मीना ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना से लेकर वर्तमान तक आयोग द्वारा जो रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी । आयोग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मध्य क्षेत्र) ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग आज के परिवेश में ग्रामीण गरीब लोगों एवं बेरोजगारों के जीवन में किस तरह जीवन स्तर में वृद्धि करती है, इसके बारे में अवगत कराया । कार्यक्रम में श्री गीत गोस्वामी, निदेशक (प्रमाण पत्र), मुम्बई, तथा श्रीमती प्रज्ञा जोगलेकर, निदेशक (मध्य क्षेत्र) ने भी अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया ।