आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के गठबंधन पर आए बयान के बाद पंजाब कांग्रेस हमलावर हो गई. पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता पंजाब वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन राजकुमार वेरका ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल बात को बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहे हैं. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की न तो कोई बात चल रही है और न ही इसकी जरूरत है.
वेरका ने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल ये साफ करें कि पंजाब में जो आम आदमी पार्टी कई धड़ों में बंट चुकी है. उसमें से किस धड़े के साथ कांग्रेस की बात चल रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी से अलग होकर सुखपाल खैहरा अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं. वहीं पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वैसे भी आम आदमी पार्टी ने जहां-जहां पर चुनाव लड़ा है. उपचुनाव लड़े हैं. वहां पर आप के नेताओं की जमानतें जब्त हुई हैं. ऐसे में इस तरह की जमानत जब्त पार्टी के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस की ना तो कोई बात चल रही है और ना ही पंजाब में कांग्रेस को इसकी कोई जरूरत है.