Sunday , January 11 2026
ताज़ा खबर
होम / धर्म / लॉकर में फिटकरी रखने से चमकेगी किस्मत! जल्द बढ़ सकता है आपका बैंक बैलेंस

लॉकर में फिटकरी रखने से चमकेगी किस्मत! जल्द बढ़ सकता है आपका बैंक बैलेंस

भारतीय वास्तु शास्त्र और टोने-टोटकों की परंपरा में फिटकरी को एक अत्यंत शक्तिशाली और शुभ वस्तु माना गया है। आमतौर पर फिटकरी का उपयोग जल शुद्धिकरण, त्वचा की देखभाल और दांतों की सफाई के लिए होता है लेकिन वास्तु शास्त्र में इसका एक गूढ़ और चमत्कारी पक्ष भी है विशेष रूप से धन-संबंधित समस्याओं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में। इस आर्टिकल में जानेंगे कि फिटकरी को लॉकर या तिजोरी में रखने से क्या प्रभाव पड़ता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, फिटकरी में नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की अद्भुत क्षमता होती है। इसे एक प्रकार का ऊर्जा फिल्टर माना जाता है। यदि घर या ऑफिस के लॉकर में निगेटिव वाइब्स या किसी तरह की दोषपूर्ण ऊर्जा है, तो फिटकरी उसे धीरे-धीरे सोख लेती है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।  फिटकरी से जुड़े उपाय करने से मनोबल बढ़ता है और निर्णय क्षमता सुधरती है।

तिजोरी में फिटकरी रखने के लाभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी या लॉकर को धन का मुख्य केंद्र माना जाता है, जहां मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में तिजोरी का वास्तु के अनुसार संतुलित और सकारात्मक होना बहुत जरूरी है। फिटकरी को प्राचीन मान्यताओं में एक ऐसा तत्व माना गया है जो नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की क्षमता रखता है और वातावरण में सकारात्मकता फैलाता है। जब इसे तिजोरी में रखा जाता है, तो यह आर्थिक मामलों में आने वाली रुकावटों को दूर करने में सहायक माना जाता है।

लॉकर या तिजोरी में रखने की विधि
यदि आप फिटकरी को अपने लॉकर या तिजोरी में रखना चाहते हैं, तो इसे कुछ नियमों के अनुसार रखें-
लाल या पीले कपड़े में फिटकरी का एक साफ टुकड़ा लपेट लें। यह टुकड़ा शुक्रवार या पूर्णिमा के दिन सुबह रखें, जब घर में साफ-सफाई और सकारात्मक वातावरण हो। लॉकर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें क्योंकि यह दिशा धन-संचय की मानी जाती है। हर 15 से 30 दिनों में इस फिटकरी को बदलें क्योंकि यह नकारात्मकता सोखकर भारी हो जाती है।