(राहुल माथुर)
आम सभा, गंजबासौदा।
सोमवार को कायस्थ समाज विकास कल्याण समिति के पदाधिकारी ने क्षेत्रीय विधायक ऋषि रघुवंशी का विधायक निवास पर पहुंचकर सम्मान किया। अध्यक्ष महेश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि विधायक हरि सिंह रघुवंशी द्वारा विधायक निधि से ग्राम बेहलोट स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर के समीप निर्माणाधीन कायस्थ धर्मशाला सामुदायिक भवन हेतु पांच लाख का अनुदान दिए जाने एवं विदिशा कलेक्टर को अनुदान राशि का स्वीकृति पत्र लिखे जाने पर सम्मान किया गया है। तो वही इस अवसर पर मौजूद समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश नारायण श्रीवास्तव, सचिव शिवनारायण सक्सेना, मीडिया प्रभारी नितीश श्रीवास्तव, डाॅ. महेश श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, रामबाबू श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।