आम सभा, भोपाल : कौटिल्य एकेडमी की भोपाल शाखा द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2018 को एम.पी. नगर जोन-2 स्थित होटल आदित्य में यूपीएससी के छात्रों के लिए कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कौटिल्य एकेडमी की भोपाल, छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट शाखा के डायरेक्टर एवं जाने मने शिक्षाविद् माननीय राहुल रंगारे जी एवं यूपीएससी-2006 बैच में आई.आर.एस. के लिए चयनित माननीय लोकेश कुमार लिल्हारे जी, माननीय सतीश कवाडे ने सेमिनार में उपस्थित सभी छात्र-छात्रों, अभिभावकों को परीक्षा पास करने की कुशल रणनीति से अबगत कराया l कार्यक्रम में कौटिल्य एकेडमी की भोपाल शाखा के वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षक भी उपस्थित थे जिन्होंने कौटिल्य एकेडमी मे संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी दी एवं यूपीएससी व एमपीपीएससी में सफल होने के लिए कक्षा बारहवीं के बाद से तैयारी करनेकी रणनीति पर चर्चा की l
सेमिनार में कौटिल्य एकेडमी भोपाल शाखा के द्वारा आयोजित यूपीएससी मेगा स्कालरशिप टेस्ट के परीक्षा परिणाम की घोषणा भी की l परीक्षा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को माननीय श्री राहुल रंगारे जी के द्वारा बधाई दि गई तथा सेमिनार में आये हुए छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के तैयारी सम्बन्धी सवालों के जवाब भी माननीय श्री राहुल रंगारे जी एवं माननीय श्री लोकेश कुएमर लिल्हारे जी के द्वारा दिये गए l कार्यक्रम में प्रतियोगितओं परीक्षाओं की जटिलता, अध्ययन का समय, विषय का चुनाव एवं अन्य विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई l
Dainik Aam Sabha