आम सभा, भोपाल। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला भेल द्वारा 29 मार्च को भेल (BHEL) पिपलानी पेट्रोल पंप के सामने से विशाल शौर्य पथ संचलन प्रारभ हुआ। जिसमें सैकड़ो की संख्या गणवेशधारी बजरंगदल कार्यकर्ता कदम ताल मिलाकर शौर्य पथ संचलन में चले।
इस अवसर पर प्रान्त से मुख्य वक्ता खगेन्द्र भार्गव प्रान्त संगठन मंत्री का मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि बजरंगदल किसी परिचय का मोहताज नही है हिंदू और हिन्दू विरोधी सभी परिचित है। सेवा सुरक्षा संस्कार हमारा मूल मंत्र है , विश्व के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के ध्येय वाक्य धर्मों रक्षिति रक्षता। धर्म का अर्थ राजा , प्रजा , भाई, का कर्त्तव्य , संस्कृति परम्परा की रक्षा करना हमारा धर्म है।
हमे केवल अहिंसा परमो धर्मों ही सिखाया गया उस के आगे लिखा है कि धर्म हिंसा तथैवच, जेएनयू मानसिकता को भोपाल मैं पैदा नही होने देंगे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में सुशील सुडेले प्रान्त संयोजक बजरंगदल, जितेंद्र चौहान प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख, यतेंद्र जादोन विभाग सह मंत्री, दिनेश यादव विभाग संयोजक, प्रकाश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, राजू मेहरा जिला उपाध्यक्ष, विनोद सिंह जिला कोषाध्यक्ष, सोनू दुबे जिला मंत्री, उपेंद्र शर्मा जिला संयोजक मंचासीन रहे एवं जिला सह मंत्री कमल पिपरिया, धनराज राजपूत, जिला सह संयोजक ब्रजेन्द्र प्रजापति, प्रशांत पटेल, सोनू मालवीय, कुँवर सिंह, राजा लोहरा, दीपक मिश्रा, जीतेंद्र ठाकुर, रामचंद्र पाटीदार, विंटेज शाह, मुन्ना लाल साहू सहित सैकड़ो की संख्या मैं जिले के सभी 6 प्रखंडों से बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।