(मुकेश तिवारी)
आम सभा, ग्वालियर।
स्वर्गीय कला गुरु अनिल शर्मा की स्मृति में अ नुभूति रंग समूह द्वारा आयोजित दो दिवसीय(21व 22 अप्रैल) चित्रकला प्रदर्शनी और नाट्य महोत्सव अंतर्गत आज सुबह सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने तानसेन कला वीथिका मैं चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। डॉ एनएन लाहा ने भी बतौर सारस्वत अतिथि शिरकत की । अतिथि द्व्य ने उद्घाटन उपरांत कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए कलाकारों से मुलाकात की और उनकी सृजन प्रक्रिया बाबत भी विस्तृत जानकारियां ली । कार्यक्रम आयोजकों को साधुवाद देते हुए उन्होंने स्वर्गीय श्री अनिल शर्मा सहित नगर की कला विभूतियों का भी स्मरण किया ।
इस दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी में कलाकार हेमंत रोजिया, श्रीमती शशि प्रसाद, सोनाली वर्मा, वंदना बरैया, साधना चौधरी, अश्मित बहराज, तितिक्षा सैनी, प्रिया शर्मा, संध्या माहोर अंकित जैन तथा लवी गुप्ता की पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं।
उद्घाटन अवसर पर कलाकार और कला प्रेमियों के साथ-साथ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर राजोरिया, नगर के ख्याति लब्ध स्वामी जी,छायाकार श्री संजय अरोरा, उमेश सोनी, मनोज शर्मा, नाट्य कर्मी राघवेंद्र सिंह कौरव, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक जनसंपर्क सुभाष अरोरा, क्षेत्रीय जनसंपर्क अधिकारी श्री मधु शोलापुरकर तथा श्री भारत सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे ।
प्रदर्शनी दोनों दिन सुबह से लेकर रात 8:00 बजे तक खुली रहेगी । नाट्य प्रस्तुति दोनों दिन शाम 7:00 बजे से । होगा नाटक “रिफंड” और कल” वेटिंग फॉर गोडोट ” का होगा मंचन ।