आम सभा, भोपाल : भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा 21-22 सितम्बर को प्रातः 10 बजे, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, ली मेरिडियन होटल के पास, कनॉट पैलेस, नई दिल्ली में “कैलाश मानसरोवर एवं तिब्बत की मुक्ति” हेतू “विशाल जनसम्मेलन” होने जा रहा है इसे लेकर मंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कैलाश मानसरोवर मुक्ति, तिब्बत की आजादी, भारतीय सीमा की सुरक्षा तक लड़ेंगे, कैलाश मानसरोवर मुक्त करने जनजागरण अभियान सफल करना है। तिब्बत को चीन से मुक्त कर, भारतीय सीमा को मजबूत करना है। यही हमारा लक्षय है, यही हमारा ध्येय है। श्रीमती नंदा दुबे ने बताया भारत के लाखों नागरिक कैलाश मानसरोवर जाने की इच्छा रखते हैं लेकिन बहुत सारी विकट परिस्थितियों व प्रशासनिक दिक्क़तो के चलते उन्हें उसकी अनुमति नहीं मिलती है| हम भारत सरकार से इस यात्रा को सुगम करने तथा कैलाश मानसरोवर तिब्बत को चीन के कब्जे से मुक्त करवाने का निवेदन भी करते हैं| भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा निरन्तर चीन निर्मित माल के बहिष्कार हेतु जन आंदोलन चलाया जा रहा है। इस अवसर पर सतीश शर्मा प्रांत अध्यक्ष मध्य भारत नंदा दुबे(प्रांत अध्यक्ष-महिला विभाग) अर्पित मुदगल (प्रांत अध्यक्ष-युवा विभाग) भीम सिंह राजपूत, अध्यक्ष भोपाल चंद्र शेखर तिवारी, रेखा शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), राधे महाराज, हरजीत कौर सुलेखा दुबे आदि उपस्थित थे।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / कैलाश मानसरोवर मुक्ति, तिब्बत की आजादी, भारतीय सीमा की सुरक्षा तक लड़ेंगे : सतीश शर्मा