आम सभा, भोपाल। “युनाइटेड ब्यूरो ऑफ हुयम्न राईट एवं क्राईम कंट्रोल” मध्यप्रदेश, भोपाल जिले, संभाग एवं प्रदेश कार्यकारिणी ने हमारी देश की बिटिया उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस की रहने वाली मनिषा को नम आँखों के साथ एम.पी.नगर के ज्योति टाकीज चौराहे पर शाम 6 बजे, मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान मिले उसके लिए “UBHRCC” परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की, साथ ही साथ प्रशासन से यह मांग की जो भी उसके मौत के जिम्मेदार हो उसको किसी भी किमत में छोडा़ ना जाए उन सभी दरिंदों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, जिससे भविष्य कोई एसी दरिंदगी करने की कभी ना सोचें.
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / नम आँखों के साथ एम.पी.नगर के ज्योति टाकीज चौराहे पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी