Thursday , October 30 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

सीतापुर

 इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शनिवार दोपहर लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र बाजपेई की बाइक को टक्कर गिराया. फिर उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए. पुलिस ने राघवेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की गई है. पुलिस के अधिकारी अस्पताल पर मौजूद हैं. घटना से लोगों में रोष है. पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बे के रहने वाले थे. वे एक राष्ट्रीय अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थे.

10 दिन पहले मिली थी धमकी
पुलिस के मुताबिक तीन गोली उनके कंधे और सीने में लगी है. वहीं एक बुलेट कपड़ों में फंसी मिली है. अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. परिजनों के मुताबिक राघवेंद्र को शनिवार दोपहर किसी व्यक्ति का फोन आया. बात करने के बाद राघवेंद्र घर से निकला था. जिसके कुछ देर बार राघवेंद्र को गोली मारे जाने की सूचना मिली. परिजनों का कहना है कि राघवेंद्र की खबर को लेकर उन्हें करीब 10 दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.