Sunday , February 23 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / डॉक्टर धन्याथा से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ‘पुष्पा 2’ के जॉली रेड्डी ने रचाई शादी

डॉक्टर धन्याथा से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ‘पुष्पा 2’ के जॉली रेड्डी ने रचाई शादी

एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ में जॉली रेड्डी का किरदार निभाने वाले एक्टर धनंजय ने हाल ही में शादी कर लिया है. डॉक्टर धन्याथा गौराक्लर के साथ मैसूर के प्रदर्शनी मैदान में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ 39 साल के धनंजय की शादी संपन्न हुई है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों को पारंपरिक वेडिंग ड्रेस में बेहद खूबसूरत अंदाज में देखा जा सकता है. अपनी शादी में धनंजय ने पारंपरिक ऑफ-व्हाइट-गोल्डन धोती और कुर्ता पहन रखा था, जिसके साथ उन्होंने मैसूर पेटा भी लगाया था. वहीं दूसरी ओर धन्यता लाल बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

‘पुष्पा 2’ में जॉली रेड्डी यानी धनंजय और धन्याथा गौराक्लर की शादी में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए. फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं.

धनंजय का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, धनंजय को आखिरी बार ‘पुष्पा 2’ में देखा गया था. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में थे. धनंजय अब आगामी कन्नड़ एक्शन ड्रामा ‘उत्तराखंड’ के लिए तैयार हैं.