भोपाल।
 हुजूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने रविवार को दोपहर 12.30 बजे से कोलार मुख्य मार्ग पर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सर्वधर्म पुलिया से जनसंपर्क शुरू किया, जो डी मार्ट के सामने स्थित मुख्य कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने मार्ग पर स्थित हर दुकानदार से मुलाकात की और उनसे क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान ज्ञानचंदानी के साथ क्षेत्र के सैकड़ों रहवासी इकट्ठा हो गए और उनके साथ ही पैदल मार्च किया। डी मार्ट स्थित कार्यालय पर पहुंचने के बाद उन्होंने वापिस सड़क की दूसरी तरफ जाकर सर्वधर्म पुलिया तक जनसंपर्क किया। दोपहर 3 बजे उन्होंने परफेक्ट प्लाजा में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। उनका जनसंपर्क शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान उन्होंने कोलार के लोगों से चुनाव जीतने के बाद मुख्य समस्याओं को हल करने की बात कही।
हुजूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने रविवार को दोपहर 12.30 बजे से कोलार मुख्य मार्ग पर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सर्वधर्म पुलिया से जनसंपर्क शुरू किया, जो डी मार्ट के सामने स्थित मुख्य कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने मार्ग पर स्थित हर दुकानदार से मुलाकात की और उनसे क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान ज्ञानचंदानी के साथ क्षेत्र के सैकड़ों रहवासी इकट्ठा हो गए और उनके साथ ही पैदल मार्च किया। डी मार्ट स्थित कार्यालय पर पहुंचने के बाद उन्होंने वापिस सड़क की दूसरी तरफ जाकर सर्वधर्म पुलिया तक जनसंपर्क किया। दोपहर 3 बजे उन्होंने परफेक्ट प्लाजा में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। उनका जनसंपर्क शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान उन्होंने कोलार के लोगों से चुनाव जीतने के बाद मुख्य समस्याओं को हल करने की बात कही।
रहवासियों के बुलावे पर ग्रीन वैली पहुंचे नरेश
इसके पूर्व नरेश ज्ञानचंदानी सुबह 11 बजे रहवासियों के आमंत्रण पर एयरपोर्ट रोड स्थित ग्रीन वैली सोसाइटी पहुंचे। यहां रहवासियों ने उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया। साथ ही शिकायत की कि पिछले 1 दशक से यहां के लोग सड़क, साफ पानी, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। कई बार शिकायत के बाद क्षेत्र में सीवेज नेटवर्क का काम कराया गया है, लेकिन वो भी अधूरा है। जिसके कारण परेशानी होती है। इस दौरान कर्नल इरफान खान सहित कई रिटायर्ड अधिकारी मौजूद थे।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					