श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा इलाके में मारे गए इन आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के ब्रोबुंदूना क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जवान जब क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तो तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर
इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों को किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। बता दें कि अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले पिछले दिनों साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ था।
आतंकियों ने बुधवार को यहां की एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CPRF) की एक गश्ती दल को निशाना बनाया। हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले 2 घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमले में जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर भी घायल हैं।