Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / जैन मुनि विशांत सागर के साथ मारपीट के मामले में धरने पर बैठे जैन मुनि, शिष्यों और उनके अनुयायियों

जैन मुनि विशांत सागर के साथ मारपीट के मामले में धरने पर बैठे जैन मुनि, शिष्यों और उनके अनुयायियों

छतरपुर

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में जैन मुनि विशांत सागर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जैन मुनि के साथ किसी बदमाश ने नहीं बल्कि जैन समाज के ही व्यक्ति ने ही मारपीट की है। मामला इतना बिगड़ गया कि FIR दर्ज कराने जैन मुनि, शिष्यों और उनके अनुयायियों को धरने पर बैठना पड़ा। धरना प्रदर्शन के बाद मारपीट के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना घुवारा पुलिस उप थाना की है। घटना के बाद जैन मुनि अपने शिष्यों के साथ घुवारा कस्बे में धरना पर बैठे। मुख्य बाजार में बीच सड़क पर घटना के खिलाफ जैन मुनि का धरना काफी देर तक जारी रहा। भारी संख्या में जैन समाज के लोग भी जमा हुए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में पता चला कि समाज के ही एक परिवार द्वारा जैन मुनि के साथ मारपीट की गई है। घटना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।