आम सभा ब्यूरो, सतना।
युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के मैहर में करीब 4 करोड़ 42 लाख की लागत से स्वीकृत आईटीआई भवन तथा छात्रावास का शिलान्यास सांसद गणेश सिह के मुख्यआतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गणेश सिह ने कहा कि दुनिया का सबसे युवा देश भारत है। लेकिन यहां पर रोजगार की सबसे बड़ी समस्या रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की दिशा में बड़ा काम किया है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र एवं आईटीआईसंस्थानों के माध्यम से देश के युवाओं के हाथों में हुनर आ रहा है। अब वह अनेक औद्योगिक संस्थानों में आसानी से रोजगार पा रहे हैं। स्वयं उद्यमी बन रहे युवा प्रधानमंत्री ने देशभर में पुरानी आईटीआई संस्थानों को बेहतर बनाने तथा नए आईटीआई केंद्र खोलने तथा उनके भवन व छात्रावास में निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने देश के बेरोजगार युवाओं को स्वयं उद्यमी बनने का अवसर भी दिया है। अब युवा मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से आसानी से कजै मिल रहा है
जिसके द्बारा वह अपना उद्योग लगा कर दूसरे युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि देश के 15 करोड़ युवाओं को अब तक बिना कोई गारंटी के लोन दिए गए हैं जिसका सर्वाधिक लाभ उठाने वाली 65 परसेंट महिलाएं हैं। स्थानीय उद्योग उपलब्ध कराएं रोजगार
उन्होंने कहा कि सतना में ही प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र से
प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए 70 प्रतिशत से ज्यादा प्रशिक्षण
प्रशिक्षणार्थी को नौकरी मिली है । सतना जिला औद्योगिक जिला है इसलिए मैं सभी बड़े उद्योगों से आग्रह करता हूं कि नए रोजगार का सृजन कर तकनीकी शिक्षा प्राप्त किए हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं।
Dainik Aam Sabha