आम सभा,इंदौर।
भारत सरकार खाद्य विभाग उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में देश के दाल इंडस्ट्रीज दाल मिल की मीटिंग कलेक्टर कार्यालय इंदौर में संपन्न हुई जिसमें माननीय सचिव महोदय द्वारा जानकारी दी गई वर्तमान में भारत सरकार देश के 12 केंद्रीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग व्यापारियों से अलग-अलग दाल मिलर व अन्य कंपनियां अलग-अलग चर्चा कर रही है .1. निर्देश दिए हैं कि तुवर और उड़द की संपूर्ण जानकारी हिंदुस्तान के समस्त व्यापारी समस्त दाल मिलर समस्त कंपनियां …समस्त छोटे व्यापारी को पोर्टल पर अनिवार्य देने के निर्देश दिए गए तथा अनिवार्य किया गया है .2. सभी व्यापारियों से स्पष्ट निर्देश दिए कि वह अपने यहां तुवर और उड़द का होल्डिंग ना करें माल की दाल बनाएं उत्पादन करेंऔर विक्रय करें तथा व्यापारी होल्डिंग ना करें, 3.सरकार की ओर से आपको सलाह दी जा रही है की आम जनता को कम से कम मूल्य पर दाल उपलब्ध कराएं,.4. ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सरकार से अनुरोध किया है कि दान मिलर तो माल मंगा कर कारखाने में दाल बनाने का प्रयत्न करते हैं और उसी आवश्यकता अनुसार मशीन में तुवर प्रोसेस में कारखाने में उत्पादन प्रक्रिया में मौजूद रहती है और कोशिश करते हैं कि जल्दी से जल्दी दाल विक्रय करें,5 महाराष्ट्र संस्था के उपाध्यक्ष अनिल सुरेखा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रुपेश राठी ने काफी सुझाव रखे, 6. गुजरात से पधारे यमुना इंडस्ट्रीज के मालिक हेमल भाई तथा कल्पना दाल इंडस्ट्रीज के जागेश बंसल ने भी अपने सुझाव रखे, 7. मधुरम पल्सेस अनिल गुप्ता ने भी माननीय सचिव महोदय के समक्ष मंडी टैक्स की समस्या एवं दोहरा मंडी टैक्स लग रहा है एवं जब दाल का विक्रय यूपी में करते हैं तो वहां मंडी टैक्स और लगता है इस प्रकार एक ही वस्तु पर अनेक बार बार मध्यप्रदेश के व्यापारी को टैक्स मंडी टैक्स चुकाना पड़ता है उसकी समस्त जानकारी दी एवं पूरे देश में 50 पैसे मंडी टैक्स करने का अनुरोध, 8. सुरेश अग्रवाल ने भारत में तुवर के घटते उत्पादन की जानकारी दी तुवर अधिक समय में खेतों में होती है फसल में 8 महीने लगते हैंकम समय में मूंग और और चना पैदा होता है अतः किसानों को तुवर का अधिक मूल्य मिले अधिक मूल्य पर मिलने पर किसान खेत में तुवर का अधिक उत्पादन करेगा अतः देश के किसानों को अधिक मूल्य मिले अच्छा बीज मिले अच्छी दवाई मिले इसके प्रयास भारत सरकार को करना होंगे, 8. बड़ी-बड़ी कंपनियां देश के बाहर स्टार्ट करती है होल्डिंग करती हैतुवर उड़द का होल्डिंग कंपनियों ने अनेक कंपनियों ने भारत से बाहर रखा है और बड़ी-बड़ी कंपनियां कीमत बढ़ाने के कोशिश कर रही है उस पर भी सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है 9 देश के दाल मिलर से निवेदन है समस्त व्यापारियों से अनुरोध है हर सप्ताह भारत सरकार समस्त जानकारी ऑनलाइन उड़द तुवर की जानकारी देवें पोर्टल पर ऑनलाइन जानकारी निरंतर देना है ऐसे आदेश माननीय सचिव महोदय ने दिए हैं जिसका हमें पालन करना है, 10 देश के बाहर आयात पर भी सचिव महोदय का ध्यान आकर्षित किया दाल मिल आयातित के लाइसेंस देना चाहिए जो तुरंत उसका दाल बना कर विक्रय करें तथा कारखाने में संग्रह ना करें एवं सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन ने अनुरोध किया कि दाल मिल इंडस्ट्रीज को बाहर से आयात करने हेतु लाइसेंस दिए जाना चाहिए।