Sunday , January 18 2026
ताज़ा खबर
होम / विदेश / इजरायल की सेना अब लेबनान के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कर रही, इजरायल का एक जवान मारा गया

इजरायल की सेना अब लेबनान के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कर रही, इजरायल का एक जवान मारा गया

गाजा पट्टी
इजरायल की सेना अब लेबनान के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कर रही है। सेना लेबनान में घुसकर हिजबुल्ला आतंकियों को अपना निशाना बना रही है। इसी बीच, जवाबी कार्रवाई में इजरायल का एक जवान मारा गया है।

जमीनी कार्रवाई के बाद पहले जवान की मौत
इजरायली सेना ने अपने जवान की मौत की जानकारी दी है। सेना ने बताया कि लेबनान में युद्ध में कमांडो ब्रिगेड का 22 वर्षीय एक जवान मारा गया।

लेबनान में घुसी इजरायली सेना
इजरायली सेना ने लेबनान के नागरिकों से सीमावर्ती इलाके में स्थित घर खाली करते हुए दूसरी जगह जाने को कहा है। हालांकि, हिजबुल्ला ने इजरायली सेना के लेबनान में घुसने से इनकार किया था।