Wednesday , July 16 2025
ताज़ा खबर
होम / विदेश / सेंट्रल इजरायल में ईरान ने दागी मिसाइल, इजरायल ने मार गिराया, ईरान में अब तक 950 मौतें

सेंट्रल इजरायल में ईरान ने दागी मिसाइल, इजरायल ने मार गिराया, ईरान में अब तक 950 मौतें

  • सेंट्रल इजरायल में ईरान ने दागी मिसाइल, इजरायल ने मार गिराया, ईरान में अब तक 950 मौतें 
  • इजरायली मिसाइल के घातक हमलों से दहल रहे ईरान के शहर, सैकड़ों की मौत
  •  इजरायल ने ईरान के अंदर 8 मेडिकल सेंटरों को निशाना बनाया- रेड क्रिसेंट

तेलअवीव / तेहरान 

 ईरान और इजरायल के बीच चल रहा संघर्ष 11वें दिन में दाखिल हो चुका है. इस बीच अमेरिका ने इशारा किया है कि वह ईरान के साथ फिर से बातचीत शुरू करने को तैयार है, जिससे लंबा युद्ध टाला जा सके. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात देश को संबोधित किया. वहीं, ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार की, जिसमें 80 से ज्यादा लोग घायल हुए. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अब कूटनीति का समय खत्म हो गया है और ईरान को आत्मरक्षा का अधिकार है.

इजरायल और ईरान के बीच तनाव की शुरुआत 13 जून को हुई, जब इजरायल ने ईरान में कई ठिकानों पर अचानक हमला कर दिया. जहां पीएम नेतन्याहू ने हमले के पीछे दलील दी कि ईरान अगले कुछ दिनों में ही न्यूक्लियर बम बना लेने वाला था और हमारे लिए यह अस्तित्व के खतरे की बात है. इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने मिसाइल और ड्रोन हमलों से पलटवार किया, जहां हजारों रेजिडेंशियल बिल्डिंग और सरकारी संस्थानों को तबाह कर दिया गया है.

अटैक के बाद यहां लगे होर्डिंग- थैंक्यू ट्रंप… अमेरिका-कनाडा में हो रहा विरोध

ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिका के किए गए हमलों के बाद जहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बार-बार धन्यवाद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अमेरिका को वैश्विक विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.

इज़रायल की राजधानी तेल अवीव से सामने आई तस्वीरों में हाईवे किनारे लगे विशाल होर्डिंग्स पर लिखा गया—'थैंक यू, ट्रंप'.कई रिपोर्ट इस बारे में कहती है कि यह तस्वीरें इज़रायली नागरिकों की ओर से अमेरिका के दखल को राहत की उम्मीद के तौर पर दिखाती हैं. ईरानी मिसाइल हमलों से इज़रायल के कई शहरों में गंभीर नुकसान हो रहा था. इजरायल के लोगों को उम्मीद थी अमेरिका ऐसे हालात में  मदद को जरूर आएगा.

वहीं दूसरी ओर, अमेरिका के इस हमले को लेकर विश्व के कई हिस्सों में विरोध की लहर उठ गई है. रूस से लेकर सऊदी अरब तक कई देशों ने अमेरिका के इस कदम को मध्य पूर्व में युद्ध को और भड़काने वाला बताया है.

मौजूदा वक्त में अमेरिकी हमलों के बाद हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं. इस बीच यूएनएससी में अमेरिकी हमलों की निंदा भी की गई है. इजरायल-ईरान संघर्ष पर सभी लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ने के लिए इस पेज पर बने रहें.

 ईरान युद्ध पर सीजफायर के लिए यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका के हालिया हवाई हमलों पर चर्चा करने के लिए बैठक की. ईरान की कॉल पर इमरजेंसी सेशन में वॉशिंगटन और उसके सहयोगियों की तीखी आलोचना की गई, क्योंकि मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष को लेकर कूटनीतिक तनाव गहरा गया है.

600 भारतीयों को लेकर दिल्ली के लिए निकलीं 3 और फ्लाइट

ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल में फंसे भारतीयों को एक-एक निकाला जा रहा है. 22 जून और 23 जून को मिलाकर कुल 3 फ्लाइट आ रही हैं जिसमें बैठकर लगभग 600 भारतीय वतन लौटेंगे. 22 जून को एक बैच में 160 भारतीयों को भूमि मार्ग से जॉर्डन भेजा गया. यहां से उन्हें अम्मान ले जाया गया और फिर भारत आ रहा है. इसके बाद आज 23 जून को दो बैच में भारतीय निकलेंगे- एक जॉर्डन से और एक मिस्र से.

    बैच 1 में 182 लोग हैं जो स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे जॉर्डन मार्ग से रवाना हुए.

    बैच 2 में 260 लोग हैं जो स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे मिस्र के लिए भूमि मार्ग से रवाना होगा. ये शरमल शेख पहुंचेंगे और फिर नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

 इजरायली सेना में दिख रहा भूखे फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी करने का 'डरावना पैटर्न'- संयुक्त राष्ट्र अधिकारी

गाजा और वेस्ट बैंक में संयुक्त राष्ट्र की मानवतावादी एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि "इजरायली बलों द्वारा भोजन लेने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ पर गोलीबारी करने का एक डरावना पैटर्न है". रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, जोनाथन व्हिटाल ने डेर अल-बलाह में रिपोर्टरों से कहा: "जीवित रहने की कोशिश को मौत की सजा दी जा रही है… ऐसा नहीं होना चाहिए. जीवन के लिए आवश्यक चीजों तक पहुंच के लिए किसी की मौत नहीं होनी चाहिए."

इजरायल ने ईरान के अंदर 8 मेडिकल सेंटरों को निशाना बनाया- रेड क्रिसेंट

ईरान के रेड क्रिसेंट हेड ने जानकारी दी है कि इजरायल ने अपने हमलों में ईरान के अंदर 8 मेडिकल सेंटरों को निशाना बनाया है. इसमें शामिल हैं- वली असर अस्पताल, मोटाहारी बर्न अस्पताल, खातम अस्पताल, एक कल्याण केंद्र, रेड क्रिसेंट का पुनर्वास केंद्र और रेड क्रिसेंट की सोलह (शांति) इमारत. इसके अलावा, करमानशाह में फराबी अस्पताल के आईसीयू को जानबूझकर निशाना बनाए जाने का भी आरोप है. 

इस बीच, रूस, चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से पूरे खित्ते में तत्काल और बिना शर्त युद्ध विराम के लिए एक प्रस्ताव पर जोर दिया.

कांग्रेस ने की US स्ट्राइक की निंदा, मोदी सरकार पर लगाया आरोप

कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हवाई हमले करने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की आलोचना की और इसे तेहरान के साथ बातचीत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के आह्वान का मजाक बताया.

सोशल मीडिया पर एक बयान में कांग्रेस नेता ने कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पूरा यकीन है कि ईरान के साथ तत्काल कूटनीति और बातचीत जरूरी है. उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और उस पर नैतिक साहस की कमी का आरोप लगाया. 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न तो अमेरिकी बमबारी या इजरायल की आक्रामकता, बमबारी और टारगेटेड हत्याओं की आलोचना की है और न ही निंदा की है. सरकार 'गाजा में फिलिस्तीनियों पर किए जा रहे नरसंहार' पर भी चुप रही है.
 

 US स्ट्राइक पर मुस्लिम देशों की चुप्पी पर भड़के फारूक अब्दुल्ला 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमलों और बढ़ते इजरायल-ईरान संघर्ष के मद्देनजर मुस्लिम दुनिया की चुप्पी पर गहरी निराशा जाहिर की है.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे निराशा है कि मुस्लिम दुनिया चुप है. आज ईरान इस स्थिति में है, लेकिन कल अमेरिका द्वारा अन्य देशों को खत्म किया जाएगा. अगर वे आज नहीं जागे, तो उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए."
 
 उत्तर कोरिया ने की ईरान पर US स्ट्राइक की निंदा
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि वह ईरान के खिलाफ अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा करता है और इसे संप्रभु राज्य के सुरक्षा हितों और क्षेत्रीय अधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताता है. 
 

 ईरान से आई मिसाइल को रोका गया, किसी के घायल होने की कोई खबर नही:- IDF
Times of Israel ने रिपोर्ट में बताया कि आईडीएफ के मुताबिक, ईरान के नए हमले में एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की गई थी. इसके बाद तेल अवीव और मध्य इज़राइल के आस-पास के क्षेत्र में सायरन बजा और मिसाइल को रोक दिया गया.
 
इजरायली हमलों में ईरान में 950 लोगों की मौत

इजरायली हमलों में ईरान में कम से कम 950 लोगों की मौत हुई है और 3,450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी एक मानवाधिकार संगठन ने दी है, जिसे AP ने रिपोर्ट किया है.

मध्य इजरायल में बज रहे सायरन
इजरायली सेना बताया कि ईरान की तरफ से मिसाइल अटैक के कारण मध्य इजराइल में सायरन बज रहे हैं. IDF का कहना है कि ईरान से इजरायल की ओर मिसाइलें दागी गई हैं.

 

 

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Slot Gacor
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login