Friday , January 3 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मध्यप्रदेश / कोरोना पीडि़तों को भोजन एवं मास्क वितरित करने के लिए आईपीएस ऐसोसिएशन ने खोला कियोस्क‍

मध्यप्रदेश / कोरोना पीडि़तों को भोजन एवं मास्क वितरित करने के लिए आईपीएस ऐसोसिएशन ने खोला कियोस्क‍

आम सभा, भोपाल। वैश्विक महा‍मारी कोरोना के खिलाफ समूचा मध्‍यप्रदेश एकजुट होकर एवं साहस पूर्वक लड़ाई लड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदो के लिए खाकी वर्दी का परोपकारी स्‍वरूप उभरकर सामने आया है। इस कड़ी में विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विजय यादव की अगुआई में आईपीएस एसोसिएशन ने भी कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।

आईपीएस एसोसिएशन द्वारा भोपाल के जय प्रकाश चिकित्‍सालय में एक कियोस्‍क की शुरूआत की गई है। इस कियोस्‍क के माध्‍यम से उन लोगों को नि:शुल्‍क भोजन एवं मास्‍क मुहैया कराए जा रहे हैं, जो कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं। पुलिस परिवार की इस पुनीत पहल का लाभ उन परिवारों के सदस्‍यों को भी मिल रहा है, जो अस्‍पताल परिसर में बैठकर कोरोना संक्रमित अपने परिजनों के स्‍वस्‍थ होने का इंतजार कर रहे हैं। कियोस्‍क से वितरित किए जा रहे मास्‍क पुलिस परिवार की महिलाएँ तैयार कर रही हैं। आईपीएस एसोसिएशन ने इंदौर के चिकित्‍सालय में भी ऐसे कियोस्‍क खोलने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)