आम सभा, इंदौर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की जब्ती और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 8 किलो 500 ग्राम गांजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के अंतर्गत तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में घूम रहें हैं। इस सूचना पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर तीन संदेहियों को पकड़ा। जिनमें राकेश माली निवासी पिपलु बड़नगर जिला उज्जैन, शाहरूख खान निवासी खानपुर बेटमा जिला इंदौर व सोमा भील निवासी गुन्दीखेड़ा बदनावर जिला धार शामिल हैं।
इन तीनों व्यक्तियों की विधि अनुरूप तलाशी लेने पर उनके कब्जे से लगभग दो लाख रूपये कीमत का साढ़े आठ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। तीनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध मे लायसेंस तलब किया गया जो आरोपियों द्वारा नही होना बताया गया। आरोपियों ने इंदौर सहित धार, उज्जैन, झाबुआ व अन्य सीमावर्ती जिलों में गाँजे की तस्करी करने की बात कबूल की है। अवैध गाँजा जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।