आम सभा, इंदौर। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये सभी थाना प्रभारियों को टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर द्वारा मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिये एक टीम बनाई गई। मुखबिर द्वारा तीन अगस्त को सूचना दी गई कि पुणे का रहने वाला अर्पित गुप्ता नाम का लड़का अपनी मारुति कार में अवैध रुप से मादक पदार्थ चरस लेकर गुना देवास तरफ से आ रहा है और वह इंदौर बायपास पर से होकर राऊ पीथमपुर तरफ से निकलेगा। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर सुनील शर्मा द्वारा पुलिस टीम को रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने बायपास रोड पर कशिश पंजाबी ढाबा के पास पहुँचकर एक सिल्वर कार घेराबंदी की। कार में बैठै व्यक्ति से पूछताछ में उसने अपना नाम अर्पित गुप्ता पिता अमरनाथ गुप्ता उम्र 34 साल निवासी ड्रीम वेले व्यु बाबधान बुदुक पुणे महाराष्ट्र का होना बताया। कार की तलाशी लेने पर 860 ग्राम चरस मादक पदार्थ जप्त किया गया। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर निरीक्षक सुनील शर्मा तथा उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।
– मध्यप्रदेश की खबर के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े। और अपने क्षेत्र की ख़बरों को देखे और पढ़े।
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/JovmlzRb5y9J1s5Nq5EnIv