आम सभा, भोपाल : आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टैनिस बॉय्ज़ एवं गर्ल्स कम्पटीशन 2019-20 का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के टेबल टैनिस कोर्ट में किया गया जिसका समापन बॉय्ज़ के टीम मुकाबलो के बाद किया गया। टूर्नामेंट मे 14, 17 एवं 19 वर्ष के एज ग्रुप के बॉय्ज़ एवं गर्ल्स के बीच सिंगल एवं टीम के मुक़ाबले खेले गए जिसमे मध्य प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल में से 950 से आधिक प्रतिभागी हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में बॉय्ज़ वर्ग के सभी एज ग्रुप के फ़ाइनल मुक़ाबले खेले गए। अंतिम दिन के फ़ाइनल मुकाबलो का शुभारंभ इंजीनियर बी एस यादव, कुलाधिपति, आईईएस यूनिवरसिटी, मुख्य आतिथि भोपाल द्वारा किया गया। उन्होने सभी छात्रो को उनके फिनल्स के लिए शुभकामनाए दी।
आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टैनिस बॉय्ज़ टूर्नामेंट में सर्वप्रथम सिंगल के मुक़ाबले खेले गए जिसमे अंडर 14 से सिक्का 2 इंदौर ने एडवांस एकेडमी इंदौर को 3-0 से अंडर 17 में एडवांस एकेडमी इंदौर ने एमराल्ड स्कूल इंदौर को 3-1 से एवं अंडर 19 में विध्या सागर पब्लिक स्कूल इंदौर ने न्यू दिगंबर स्कूल इंदौर को 3-1 से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वही टीम मुकाबलो में अंडर 14 से सिक्का 2 ने एडवांस एकेडमी इंदौर को 3-1 से अंडर 17 से एडवांस एकेडमी इंदौर ने एमराल्ड स्कूल इंदौर को 3-1 से एवं अंडर 19 एनी बेसेंट इंदौर ने सिक्का 3 को 3-2 से मात दी।
आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर टेबल टैनिस बॉय्ज़ टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य आतिथि इंजीनियर बी एस यादव, कुलाधिपति, आईईएस यूनिवरसिटी द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियो एवं टीमो को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया साथ ही बॉय्ज़ वर्ग से ओवर ऑल चैम्पियन एडवांस एकेडमी इंदौर एवं गर्ल्स वर्ग से ओवर ऑल चैम्पियन साउथ इंडिया कल्चरल स्कूल इंदौर को ट्रॉफी प्रदान की गई। वही सभी स्कूलस के कोच को आईईएस पब्लिक स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया।