
आम सभा, इंदौर : वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए, गिरीश गोयल जी द्वारा पुलिस बल इंदौर को कोरोना बीमारी से बचाव हेतु 300 लीटर सैनिटाइजर एवं 70ml की 5000 बोतल उपलब्ध करवाई गयी हैं। श्री गोयल जी ने कहा कि जो समाज की ख़ातिर, अपने घर परिवार की चिंता किये बिना इस महामारी से आगे आकर लड़ रहे हैं, तो उनका ध्यान रखने का हमारा भी कर्तव्य हैं। वे निरंतर यह प्रयास करते रहेंगे, कि कोरोना से लड़ने वाली इस जंग में कोरोना योद्धाओं का ज्यादा से ज्यादा साथ दे सके। इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री गिरीश गोयल जी एवं इनकी पूरी टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।
Dainik Aam Sabha