Saturday , March 29 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की शानदार एंट्री, 44 रनों से जीत की दर्ज

चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की शानदार एंट्री, 44 रनों से जीत की दर्ज

दुबई

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल कर रही है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में शान से एंट्री की है.

अब भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में ही खेलना है. यह मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ होगा. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला रविवार (2 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. जिसमें टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत दर्ज की.

गंभीर का मास्टर स्ट्रोक रहे वरुण चक्रवर्ती

इस मैच में भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित ने एक 'मास्टर स्ट्रोक' चला. यह प्लेइंग-11 में राइट हैंड लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की एंट्री कराना था. इसके लिए उन्हें तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर बैठाना पड़ा. यह बड़ा जोखिम भरा 'मास्टर स्ट्रोक' रहा, क्योंकि यह टीम पर उलटा भी पड़ सकता था.

वरुण के अलावा प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर और भी थे. यह रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल रहे. मगर गंभीर का यह 'मास्टर स्ट्रोक' सही साबित हुआ. वरुण चक्रवर्ती ने लेग स्पिन का ऐसा चक्रव्यूह बनाया कि पूरी न्यूजीलैंड टीम इसमें फंसकर ढेर हो गई.

अब सेमीफाइनल से पहले टेंशन में कंगारु टीम

वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने इस दौरान ओपनर विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, कप्तान मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को शिकार बनाया. इस तरह वरुण ने ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर से लेकर निचेल क्रम तक को ढहाने का काम किया.

वरुण के इस प्रदर्शन को देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ गई होगी, क्योंकि सेमीफाइनल में उसी को भारतीय टीम का सामना करना है. इस प्रदर्शन से यह तो तय है कि सेमीफाइनल में वरुण का खेलना पक्का है. यदि गेंदबाजी में कोई बदलाव होता है तो कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है, मगर वरुण की जगह पक्की मान सकते हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी के डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

6/52 जोश हेजलवुड Vs न्यूजीलैंड, एजबेस्टन 2017
5/42 वरुण चक्रवर्ती Vs न्यूजीलैंड, दुबई 2025
5/53 मोहम्मद शमी Vs बांग्लादेश, दुबई 2025

भारत ने न्यूजीलैंड से 25 साल बाद लिया बदला
भारत आखिरी बार 25 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. ये मैच केन्या के नैरोबी में खेला गया था, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. उस मैच में कप्तान सौरव गांगुली ने शानदार 117 रनों की पारा खेली थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने क्रिस क्रेन्स की नाबाद 102 रनों की पारी के बदौलत भारत के 264 रनों के लक्ष्य को 49.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया, और भारत खिताब जीतने से चूक गया.

वरुण ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

वरुण चक्रवर्ती डेब्यू के बाद सबसे तेजी से यानी सबसे कम वनडे मैचों में 2 बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने यह उपलब्धि हासिल की थी, जिन्होंने 3 वनडे में मैचों में ही 2 बार 5 विकेट ले लिए थे. जबकि वरुण का यह दूसरा ही वनडे मैच था.

चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में भी ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही मैच में दो गेंदबाजों ने 5-5 विकेट झटके हों. इस मुकाबले में पहले न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए थे. इसके बाद वरुण ने 5 विकेट अपने नाम कर लिए.

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की न्यूजीलैंड पर पहली जीत
1998 से शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक 8 सीजन हो चुके हैं, पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला मौजूदा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का 9 सीजन है. इतने साल गुजर जाने के बाद भी भारत और न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो बार आमने सामने हुए हैं. पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल मैच में, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था, और दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप मैच में, जहां न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा.

चैम्पियंस ट्रॉफी में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज

5/36 रवींद्र जडेजा Vs वेस्टइंडीज, द ओवल 2013
5/42 वरुण चक्रवर्ती Vs न्यूजीलैंड, दुबई 2025
5/53 मोहम्मद शमी Vs बांग्लादेश, दुबई 2025
4/38 सचिन तेंदुलकर Vs ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
4/45 जहीर खान Vs जिम्बाब्वे, कोलंबो 2002

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मुकाबले:

4 मार्च- सेमीफाइनल-1, भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, न्यूजीलैंड Vs साउथ अफ्रीका, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला
इस जीत का मतलब है कि भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा और अब उसका सामना मंगलवार (4 मार्च) को दुबई में पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो 2023 वनडे विश्व कप फाइनल का रीमैच है. इस वर्ल्ड कप एक भी मैच न हारने वाली भारतीय टीम फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब गंवां दी थी, लेकिन भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर हिसाब बराबर करना चाहेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार (5 मार्च) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच का रीमैच होगा, जिस मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था.

slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor
https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/simulasi-50-spin-olympus1000-ayamjp.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/slot-dana-777-game-gampang-menang.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/surga-maxwin-ayamjp-slot-server-thailand.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/slot-gacor88-power-spin-maxwin-cepat.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/slot-server-asia-ayamjp-super-gacor.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/sweet-bonanza1000-ayamjp-bonus-turbo.html
https://jurnalfuad.org/pages/news/7-slot-gacor-hari-ini-rtp-tertinggi-ada-di-situs-ayamjp.html https://jurnalfuad.org/pages/news/hidup-dari-main-slot-ini-5-trik-pro-player-slot-gacor-di-ayamjp-yang-rutin-dapat-jackpot.html https://jurnalfuad.org/pages/news/kesaksian-pemain-slot-gacor-terbaru-yang-menang-200-juta-di-situs-ayamjp.html https://jurnalfuad.org/pages/news/modal-receh-bisa-cuan-besar-strategi-rahasia-slot-gacor-di-ayamjp-yang-jarang-diketahui-pemain.html https://jurnalfuad.org/pages/news/rahasia-pola-slot-gacor-pragmatic-play-yang-sering-jackpor-di-situs-ayamjp.html https://jurnalfuad.org/pages/news/terbongkar-jam-gacor-slot-online-di-situs-ayamjp-yang-bikin-pemain-auto-maxwin.html BKPSDM BENGKULU SELATAN DINSOS BENGKULU SELATAN DINKES BENGKULU SELATAN DISHUB BENGKULU SELATAN DISDIKBUD BENGKULU SELATAN DLHK BENGKULU SELATAN DPMPTSP BENGKULU SELATAN SETDA BENGKULU SELATAN https://jdih.bengkuluselatankab.go.id/