भोपाल। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्था एक्स्ट्रा चाइल्डहुड द्वारा आज सरोजनी नायडू स्कूल में एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखी मुहिम बच्चों के मन से, बच्चों की कलम से का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ। इस मुहिम के तहत बच्चों द्वारा व्यक्त की गई उनके मन की बातों को उनके मूल स्वरूप में रखकर भारत की पहली ऐसी हस्तलिखित किताब तैयार की जायेगी जिसमें बाल लेखक सिर्फ बच्चे होंगे, जिसका शीर्षक है ‘बालमन की बातें’।
मुहिम के शुभारंभ अवसर पर एक्स्ट्रा चाइल्डहुड के संस्थापक संजीव दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश के 52 जिलों के सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ काम करते हुए हमें महसूस हुआ कि बच्चे मन में बहुत कुछ सोचते हैं और उसे प्रकाशित भी कराना चाहते हैं। लेकिन न तो उन्हें सही मार्गदर्शन मिलता है और न ही उपयुक्त मंच। बच्चों के मन की बात को लोगों तक पहुँचाने के लिये एक्सट्रा चाइल्डहुड के पब्लिकेशन डिपार्टमेन्ट द्वारा प्रण लिया गया।
इसी का परिणाम था कि आज बच्चों के प्रिय वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर उनकों समर्पित इस मुहिम का शुभारंभ किया गया। पब्लिकेशन हेड अरविन्द शर्मा ने बताया कि हमारी योजना है कि कम से कम 10 हज़ार बच्चों तक इस मुहिम के माध्यम से पहुँचा जाये और उनमें से चुनिंदा 200 बच्चों के मन की बात हस्तलिखित रूप में ही प्रकाशित की जायेगी। यह मुहिम आज से प्रारंभ होकर अगले माह तक चलेगी और आगामी 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर इसका प्रकाशन किया जायेगा। शुभारंभ के अवसर पर सरोजनी नायडू के शिक्षकगण सहित एक्सट्रा चाइल्डहुड संस्था के सदस्यगण अमन राज, सूर्यान्श, बीना गुर्जर, शिवानी दुबे, आर्ची जैन, समीक्षा तिवारी एवं लक्ष्मी पटेल उपस्थित रहे।