
नई दिल्ली। अमेरिका ने 2.6 अरब डालर मूल्य के 24 एमएच-60 आर हेलिकॉप्टर भारत को बेचने की मंजूरी दी है। इन हेलिकाप्टरों के आने के बाद भारत की समुद्री सतह और पानी के अंदर विशेषकर पनडुब्बी मारक क्षमता में खासी बढ़ोतरी होगी। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पिछले साल इसके लिए अनुरोध किया था जिसे स्वीकृति दी गई है। सौदे के तहत अमेरिका भारत को 2.6 अरब कीमत के 24 एम एच 60 आर हेलिकॉप्टर बेचेगा।
लॉकहीड मार्टिन कंपनी की ओर से तैयार हेलिकॉप्टर एमएच-60 आर का नाम रोमिया है। इसका निर्माण समुद्री शत्रुओं को निशाना बनाने के साथ-साथ सागर में तलाश एवं राहत अभियान चलाने को ध्यान में रखकर किया गया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका तथा भारत के सामरिक संबंधों को मजबूत करने और एक प्रमुख रक्षात्मक भागीदार को बढ़ाने में मदद करेगा जिससे अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को बल मिलेगा।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					