Thursday , November 21 2024
ताज़ा खबर
होम / विदेश / ‘भारत-अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त’, ट्रंप के हिंदू समर्थकों ने शिकागो में मनाया जीत का जश्न

‘भारत-अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त’, ट्रंप के हिंदू समर्थकों ने शिकागो में मनाया जीत का जश्न

वॉशिंगटन.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की। इसी के साथ वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले वे 2017 में राष्ट्रपति बने थे। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की खुशी में हिंदू धर्म के सदस्य शिकागो में जश्न मना रहे हैं। भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति शलभ कुमार ने इसका एक वीडियो साझा किया।

रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के 1500 सदस्यों ने ट्रंप की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने भारत-अमेरिका के संबंधों पर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों देशों को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताया। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति शलभ कुमार ने कहा, "कल रात 1500 रिपब्लिकन हिंदी गठबंधन के सदस्यों ने शिकागो के कैरोल स्ट्रीम में महाराणा प्रताप रोनाल्ड रीगन सामुदायिक केंद्र में ट्रम्प 2.0 की जीत का जश्न मनाते हुए डांस किया।" इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। शलभ कुमार के अनुसार, 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में बताया गया कि अमेरिका में 85 प्रतिशत से अधिक हिंदुओं ने डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया, जिससे उन्हें जीत मिली।

भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने पर जताया भरोसा
भारत अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने का भरोसा जताते हुए रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के संस्थापक शलभ कुमार ने कहा, "इसमें कोई सवाल नहीं। यह बदलाव दुनिया की दिशा बदल देगा। भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त हैं।" उन्होंने पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर खुशी व्यक्त की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के समर्थन पर जोर दिया और कहा, "हमारी पार्टी इस बात से सबसे ज्यादा उत्साहित है कि यह जीत महज एक हजार वोटों से नहीं हुई। हर जगह सैकड़ों-हजारों वोटों से जीत हुई।" उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की जीत का श्रेय हिंदू अमेरिकी मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करने वाले आधिरी मिनट के अभियान को दिया।

हिंदू वोटों को कमला हैरिस से डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में स्थानांतरित करने का था लक्ष्य
शलभ कुमार ने कहा, "हमारा लक्ष्य पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में कम से कम 200,000 से अधिक हिंदू वोटों को कमला हैरिस से डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में स्थानांतरित करना था और यह हुआ भी।" उन्होंने कमला हैरिस को लेकर एक आलोचनात्मक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कहा, "सबकुछ बदल गया। हम हिंदू अमेरिकियों को यह बताने में कामयाब रहे कि कमला हैरिस कौन है। वह एक आधी हिंदू हैं। वह केवल वामपंथ विचारधाराओं को मानती हैं।" शलभ कुमार के हिंदू अमेरिकी मतदाताओं के बीच ट्रम्प के समर्थन को काफी हद तक बढ़ाया। इसका लाभ रिपब्लिकन को मतदान के दौरान मिला, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली।