Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह यादव ने किया जनसंपर्क

निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह यादव ने किया जनसंपर्क

आम सभा, टीकमगढ़।

शनिवार अक्टूबर को टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा से अजय सिंह यादव द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खरगापुर क्षेत्र के ग्राम फुटेर, बछोड़ा , टीला, कोटरा, भानपुरा, दोह, चंदेरी, भड़कुआ, कुडीला, खुड़न, चन्दपुरा नगर खरगापुर एवं अन्य ग्रामो में पहुंच कर जनसम्पर्क किया चुनाव में उतरने के उद्देश बताये क्षेत्र में विकास के एजेंडा बताये आम जनमानस का अजय सिंह यादव को भारी समर्थन मिल रहा है।