
* महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में परिचालन का विस्तार करेगी कंपनी
* वित्त वर्ष 2023-24 में देशभर में 105 शाखाएं खोलेगी
* वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में तीसरे नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर का पब्लिक इश्यू किया लॉन्च
आम सभा, मुंबई।
इंडेल कॉरपोरेशन की प्रमुख कंपनी और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) इंडेल मनी (Indel Money) देशभर में विस्तार की अपनी योजना के तहत पश्चिमी और मध्य भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रही है.
इंडेल मनी इस समय महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुदुचेरी और केरल जैसे आठ राज्यों में अपनी 250 से अधिक शाखाओं के जरिए परिचालन करती है और वित्त वर्ष 2023-24 में 105 नई शाखाएं खोलने की योजना के साथ कंपनी देशभर में विस्तार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 45 शाखाएं खोलने की योजना शामिल है.
मध्य प्रदेश में इंडेल मनी की योजना इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन सहित अन्य इलाकों में 15 शाखाएं खोलने की है.
वित्त वर्ष 2022-23 में इंडेल मनी के कर्ज वितरण में वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 250 फीसदी से ज्यादा की अभूतपूर्व ग्रोथ देखने को मिली. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 3,000 करोड़ रुपये के लोन वितरित किए. इस तरह वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने हर महीने औसतन 250 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने कुल 1050 करोड़ रुपये के लोन वितरित किए थे. कंपनी के लोन पोर्टफोलियो में गोल्ड लोन की हिस्सेदारी करीब 92 फीसदी है।
केवल वित्त वर्ष 2022-23 में इंडेल मनी का एयूएम 669 करोड़ रुपये से 72 फीसदी बढ़कर 1,154 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह कंपनी का फायदा 4.9 करोड़ रुपये की तुलना में 6.3 गुना वृद्धि के साथ 31.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
विस्तार को लेकर इंडेल मनी के ईडी ओर सीईओ उमेश मोहनन ने कहा, “इस चरण के विस्तार के साथ हम अपने कस्टमर बेस और एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं. हमारी लंबी अवधि की महत्वाकांक्षी रणनीति के तहत देशभर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और पूरे देश में ऑपरेट करने वाली एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के रूप में खुद को विकसित करने के लिए हम ऑर्गेनिक एवं इनॉर्गेनिक दोनों तरह के विकल्पों की ओर देख रहे हैं.”
कंपनी ने 1000 रुपये अंकित मूल्य के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के तीसरे पब्लिक इश्यू को लॉन्च किया है. यह एनसीडी छह जून, 2023 को खुला और 19 जून, 2023 को बंद होगा. इस इश्यू का कुल आकार 100 करोड़ रुपये है और इसके लिए कंपनी ने 12.25 फीसदी सालाना के कूपन यील्ड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2021-22 और वित्त वर्ष 2022-23 में लॉन्च पहले दो एनसीडी को 169 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने पिछले वित्त वर्ष के आखिर में इंडेल मनी की रेटिंग को अपग्रेड करके ‘बीबीबी+ स्टेबल’ कर दिया था।
हाल में आयोजित बीएफएसआई लीडरशिप समिट के दौरान इंडेल मनी ने ‘फास्टेस्ट ग्रोइंग एनबीएफसी ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीता।
Dainik Aam Sabha