भोपाल : माननीय हर्ष यादव मंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा म0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यालय में स्थापित 20 किलो वाट क्षमता के ग्रिड संयोजित सौर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया जा रहा है।
इस सौर पॉवर प्लांट की लागत राशि रू.13.70 लाख है, जिसमें केन्द्राश की वित्तीय सहायता राशि रू.2.75 लाख एवं राज्यांश की राशि रू.2.20 लाख एवं शेष राशि रू.8.75 लाख म0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वहन की जाएगी। इस संयत्र से प्रतिदिन 80 यूनिट सौर विद्युत का उत्पादन होगा इससे विद्युत बिल में 2400 यूनिट एवं लगभग राशि रू.18 हजार प्रतिमाह की बचत होगी इस प्रकार राशि रू2.20 लाख प्रतिवर्ष की विद्युत बचत की जाएगी।
आर्थिक रूप से 4 वर्षों की अवधि में इस संयत्र पर निवेश की गई राशि वापिस प्राप्त हो जाएगी । इस प्रकार वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था सौर उर्जा उत्पादन से बोर्ड के विद्युत व्यय बचत होगी । इसके पश्चात् यह संयत्र बोर्ड को बचत देगा संयत्र कार्य अवधि लगभग 25 वर्ष अनुमानित है। इस अवधि में लगभग राशि रू.60 लाख विद्युत का उत्पादन होना संभावित है।
इस प्रकार के सौर पॉवर प्लांट की स्थापना से विद्युत की खपत कम कर विद्युत का उपयोग अन्य औद्योगिक कार्यों में किया जा सकता है। जिससे प्रदेश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।