चंदेरी से विशाल सोनी की रिपोर्ट
चन्देरी से करीबन लगभग 17 किलोमीटर दूर ग्राम बुड़ी चन्देरी की जंगल का किया भ्रमण और साथ ही जंगल में पाई जाती जड़ी बूटियों के बारे में दी जानकारी दी और स्कूली बच्चों से पर्यावरण बचाने के लिए एवं स्कूली बच्चों से पर्यावरण बचाने के लिए समझाइश दी और जड़ी-बूटी बनाने की औषधियों के बारे में बताया कार्यक्रम के चलते एसडीओ सुकलाल भार्गव. वन परिक्षेत्र अधिकारी आदित्य पुरोहित एवं चन्देरी थाना प्रभारी संजीव तिवारी सतीश सिंह रघुवंशी.शरीफ खां चंद्रवीर कुशवाह आदि उपस्थित रहे
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के अंतर्गत अनुभूति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ