आम सभा, भोपाल। नगर निगम चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने को है तो वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी अपना प्रचार प्रसार तेजी से कर रहे हैं इसी के अंतर्गत आज शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 15 में भाजपा प्रत्याशी शैलेश साहू के समर्थन में क्षेत्र की महिलाओं ने आगे आते हुए शैलेश साहू के समर्थन में घर घर जाकर जनसंपर्क किया इसके साथ ही लोगों से अपील भी की कि आने वाली 6 तारीख को अपना वोट वार्ड 15 से भाजपा प्रत्याशी को दें और भारी मतों से विजय बनाएं।
वार्ड 15 की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय महिलाओं ने भी जनसंपर्क किया ढोल धमाके के साथ जन जन से अपील भी की कि इस नगरी निकाय चुनाव में महापौर के लिए भाजपा प्रत्याशी मालती राय और वार्ड 15 से भाजपा प्रत्याशी शैलेश साहू को ही वोट दें, महिलाओं ने नव मतदाताओं के साथी बुजुर्ग महिलाओं का भी आशीर्वाद लिया और उनसे मतदान करने की अपील भी की।