Saturday , February 22 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / देश में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी गंभीर गैर-संक्रामक बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच अभियान शुरू

देश में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी गंभीर गैर-संक्रामक बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जांच अभियान शुरू

नई दिल्ली
देश में हाई ब्लड प्रेशर (BP), डायबिटीज और कैंसर जैसी गंभीर गैर-संक्रामक बीमारियों (NCDs) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 फरवरी से 31 मार्च तक एक विशेष जांच अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वयस्कों की मुफ्त जांच की जाएगी ताकि बीमारियों का समय पर पता लग सके और सही इलाज किया जा सके।

स्वास्थ्यकर्मी गांवों और शहरों में घर-घर जाकर करेंगे लोगों की स्वास्थ्य की जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और तीन मुख्य प्रकार के कैंसर- ओरल (मुंह का कैंसर), स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की समय रहते पहचान करना है। आशा (ASHA) कार्यकर्ता, एएनएम (ANM) और अन्य स्वास्थ्यकर्मी गांवों और शहरों में घर-घर जाकर लोगों की जांच करेंगे। इसके अलावा, यह अभियान आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAMs) और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चलेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जांच की सुविधा पहुंचाई जा सके।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट बताती है कि देश में 66% मौतें गैर-संक्रामक बीमारियों के कारण हो रही हैं। हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर और श्वसन रोग जैसी बीमारियां 30 साल से अधिक उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ रही हैं जो एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बन चुकी है। इसलिए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बीमारियों की जल्दी पहचान करना, इलाज शुरू करना और गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं को रोकना है।

यह जांच अभियान लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार लाने और महंगी चिकित्सा लागत को कम करने में भी मदद करेगा। इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवाएं, BP मॉनिटर और ग्लूकोमीटर उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) को निर्देश दिया है कि वे इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें और हर दिन शाम 6 बजे तक रिपोर्ट मंत्रालय को भेजें।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस अभियान को आयुष्मान भारत योजना के तहत रोगों की रोकथाम और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। सरकार का लक्ष्य है कि भारत को NCD मुक्त और स्वस्थ देश बनाया जाए जिससे हर नागरिक को समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।