आम सभा,भोपाल।
भेल कर्मचारियों के पीपी, एसआईपी समेत अन्य ज्वलंत मांगों के समाधान के लिए जेसीएम आयोजित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भेल के द्वार क्रमांक 6 पर भेल कामगार ट्रेड यूनियन सीटू ने द्वार सभा का आयोजन किया। आयोजन में सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष लोकेंद्र शेखावत ने कहा कि एसआईपी, पीपी और इंसेंटिव भेल कर्मचारियों का हक है, इसका शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। प्रबंधन यदि कर्मचारियों के जीवित मांगों को हल करने के लिए शीघ्र जेसीएम की तिथि घोषित नहीं करती है तो, आंदोलन के अगले चरण में प्रबंधन को स्ट्राइक नोटिस जारी किया जाएगा। दीपक गुप्ता ने कहा कि पिछले साल मुनाफा युक्त परिणाम आने के बाद भी भेल प्रबंधन कर्मचारियों का बोनस देना नहीं चाहती है इसलिए सीटू यूनियन ने विवस होकर चरणबद्ध आंदोलन शुरु किया। यूनियन के कोषाध्यक्ष शाहिद अली ने कहा कि सोमवार तक यदि जेसीएम की तारीख घोषित नहीं किया जाता है तो सीटू यूनियन मंगलवार को प्रबंधन को एवं क्षेत्रीय श्रम आयुक्त को हड़ताल का नोटिस प्रेषित करेगी। प्रवक्ता अतुल मालवीय के अनुसार शुक्रवार को द्वार सभा में दीपक गुप्ता, शाहिद अली, नरेश जादौन, सादिक खान, कृष्णा डोंगरे, दुर्ग मरावी, गोपाल गुप्ता, नितिन अकोदिया, कुलदीप मौर्य, डमरूधर पिंग, कौशल वामने एवं सैकड़ों भेल कर्मचारी उपस्थित रहे।