प्रयागराज। गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वच्छताग्रहियों के पैर धोकर महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी कटिबद्धता का इजहार किया। प्रयागराज के कुंभनगर दोपहर बाद पहुंचे मोदी ने त्रिवेणी में डुबकी लगायी और वैदिक रीतरिवाज से पूजा अर्चना की। उन्होने गंगा मां को दूध अर्पित किया और आरती उतारी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। बाद में मोदी ने कुछ स्वच्छताग्रहियों के प्रति आभार एवं सम्मान का इजहार करते हुये उनके पांव गंगाजल से साफ किये। सफेद तौलियें से उनके पांवों को पोंछा और दुशाला भेंट किया। दुशाले में दिव्य कुंभ,भव्य कुंभ का लोगो लगा हुआ था। प्रधानमंत्री ने जिन स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित किया उनमें दो महिलायें भी शामिल थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मेरे लिए भी ऐसा ही पल है जो भुलाया नहीं जा सकता। आज जिन सफाईकर्मी भाइयों-बहनों के चरण धुलकर मैंने वंदना की है वह पल मेरे साथ जीवनभर रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग कुंभ की भूरिभूरि प्रशंसा कर रहे हैं। इस प्रशंसा के हकदार आप हैं। ये सफाईकर्मी बिना किसी की प्रशंसा के चुपचाप अपना काम कर रहे थे, लेकिन इनकी मेहनत का पता मुझे दिल्ली में लगातार मिलता रहता था।
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह प्रयागराज दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई बड़े नेता पहले ही यहां डुबकी लगा चुके हैं। योगी आदित्यनाथ ने तो कैबिनेट की मीटिंग भी प्रयागराज में की थी और उनके कई मंत्रियों ने एक साथ यहां स्नान किया था।