आम सभा, भोपाल : कोलार रोड, गेहू खेड़ा में युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगाई. पुलिस को सुबह सूचना मिली मौके पर पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. युवक के पास से सोसाइट नोट भी पुलिस को मिला जिसमे आत्महत्या का जिम्मेदार खुद को बताया है. म्रतक के पत्नी सहित दो बच्चे भी है म्रतक टेलर का काम करता था, म्रतक का नाम मदन लोधी पिता तखत सिंह उम्र 35 साल है बताया जा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना थाना कोलार क्षेत्र की है.