आम सभा, भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद में सतना जिले के लवकेश यादव ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की सराहना की। श्री लवकेश ने बताया कि इस बार उन्होंने चना और गेहूं की बुवाई की है। श्री चौहान ने उन्हें समर्थन मूल्य पर चना-गेहूं खरीदने का आश्वासन दिया और शुभकामनाएं दीं।
देवास जिले के बलराम प्रजापति ने बताया कि वे तीन बीघा पर खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि राहत की राशि का पैसा उन्हें मिल चुका है। पीएम सम्मान निधि की छह किस्त और मुख्यमंत्री किसान कल्याण की एक किस्त मिल चुकी है।
शिवपुरी के पन्नालाल कुशवाह ने बताया कि लगभग 5 बीघा जमीन उनके पास है। इस साल गेहूं की बुवाई की है। श्री कुशवाह ने बताया कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिला है।
शाजापुर के हितग्राही मनीष पाटीदार ने बताया कि गांव में साढ़े तीन बीघा सिंचित जमीन है। इस बार आलू, लहसुन और गेहूं की बुवाई की है। पीएम सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण योजना की राशि मिल रही है।
सिवनी के हितग्राही नीतेश गौतम ने बताया कि उनके पास 3 एकड़ जमीन है। फसल की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। सीएम श्री चौहान ने कहा कि फसल यदि खराब हो तो उसका पूरा सर्वे कराया जाएगा और राहत राशि दिलाई जाएगी।