
आम सभा, भोपाल : इरशाद वली उप महानिरीक्षक शहर भोपाल द्वारा जिला भोपाल अपराधों की रोकथाम हेतु अवैध हथियार की तस्करी करने वाले एवं अवैध हथियार को रखने वाल गुण्डों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाने हेतु आदेशित किया गया है।
घटना का विवरण :- दिनांक 07.07.2020 को याना शाहजहॉनाबाद भोपाल के क्षेत्रांतर्गत मॉडल ग्राउंड के सामने स्थित इलेक्ट्रानिक सामान की अपेक्स नाम के शोरूम में दो बदमाशों द्वारा शाम 18:45 बजे शोरूम में प्रवेश कर शोरूम संचालक उमर पिता मो. शहवार नि. बी ब्लॉक 204 रिगलिया हाईट्स कोहेफिजा के साथ गाली गलौच कर मारपीट कर धारदार हथियार (छुरी) से हमला किया जिसकी रिर्पोट पर थाना शाहजहानाबाद भोपाल में अपराध क्रमांक 478/2020 धारा 294, 323, 452, 506, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में घटना दिनांक का वीडीयो में सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने से वर्तमान परिपेक्ष्य इस तरह की खुले आम गुंडा गर्दी मे रोक लगाने हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय भोपाल शहर रेंज इरशाद वली के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव व श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक श्री रामसनेही मिश्रा एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक शाहजहानाबाद भोपाल श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जहीर खान शाहजहानाबाद एवं टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घंटे के अंदर आरोपी अरशद एवं जैद बाग दिलकशा ऐशबाग से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारादार हथियार व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जप्त कर प्रकरण में आरोपी गणो द्वारा फरियादी को जान से मारने की नियत से हमला करने पर प्रकरण में धारा 307 भादवि व 25 आर्स एक्ट का इजाफा किया गया।
नाम आरोपी –
1. अरशद पिता नबाब खान उम्र 23 साल नि. बाग दिलकुशा याना ऐशबाग भोपाल,
2. जैद खान पिता मेहमूद खान उम्र 19 साल नि. बाग दिलकुशा थाना ऐशबाग भोपाल आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जहीर खान, उनि मोहन गौर, सउनि जर्नाटन मिश्रा व टीम थाना शाहजहॉनाबाद भोपाल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
Dainik Aam Sabha