चरखी दादरी। हरियाणा के चरखी दादारी में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में हवा का रुख साफ-साफ पता चल रहा है कि जनता ने बीजेपी को दोबारा सेवा का मौका देने का फैसला कर लिया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस बार दो दिवाली मनेगी, एक दीये वाली और एक कमल वाली। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मुझे बताया कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी है तो मुझे हरियाणा की बेटियों पर गर्व हुआ। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि आप मुझे चाहे जो भी कह लें, बैंकॉक-थाईलैंड से गालियां भी इंपोर्ट करनी हैं तो कर लीजिए, लेकिन राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों को विरोध मत कीजिए और हिंदुस्तान की पीठ में छुरा मत घोंपिए।
दादरी रैली में पीएम मोदी ने कहा, हिंदुस्तान और हरियाणा के किसानों के हक का पानी 70 साल से पाकिस्तान जा रहा है। यह पानी अब आपका मोदी रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पानी पर हिंदुस्तान का हक है और इसे रोकने की दिशा में काम किया जा रहा है। जल्द ही पाकिस्तान जा रहा हमारे नदियों का पानी किसानों को मिलेगा।