Wednesday , January 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री, मध्य प्रदेश पुलिस ने दिखाई सख्ती, आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल / लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री, मध्य प्रदेश पुलिस ने दिखाई सख्ती, आरोपियों को किया गिरफ्तार

आम सभा, हिमांशु सिंह, भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सम्पूर्ण देश में भी लॉक डाउन/ कर्फ्यू के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हैं, जिसके तहत पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस मुख्यालय के माध्यम से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने हेतु समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में इंदौर के थाना प्रभारी बङगोदा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, ग्राम आशापुरा नया मोहल्ला में एक व्यक्ति कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां एक व्यक्ति राहुल अपने घर के सामने दो प्लास्टिक केन में कच्ची शराब लिये खडा था। पूछने पर शराब के परिवहन तथा विक्रय अनुमति न होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त 60 लीटर कच्ची महुआ की अवैध शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इसी तरह थाना जैतपुर, शहडोल के क्षेत्रांतर्गत दिनांक 03 एवं 04 अप्रैल 2020 की दरमियानी रात परि0 उ0पु0अ0 संघप्रिय संम्राट ने मय हमराह स्टाफ मुखबिर सूचना पर 07 अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर लगभग 300 लीटर अवैध शराब जप्त की। पुलिस ने सूचना पर आरोपी मेलाराम प्रजापति के कब्जे से कुल 23.4 लीटर, आरोपी कमलेश से कुल 18 लीटर, जगदीश चौधरी 31 लीटर 500 एम.एल.., बनमाली प्रसाद सेन से कुल 34 लीटर 740 एम.एल., श्यामलाल चौधरी से 37 लीटर 800 एम.एल., प्रेमलाल प्रजापति से 27 लीटर 900 एम.एल., एवं इंद्रपाल सिंह बरगाही से 112 लीटर शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)